धनबाद : अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर जिला पुलिस सख्त है. इसे लेकर बुधवार को एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस लाइन में अधिकारियों संग क्राइम कंट्रोल को लेकर समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों का निपटारा करने और शहर में लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. वहीं 25 टाइगर मोबाइल को बाजारों में निगरानी के लिए पेट्रोलिंग करने को लेकर SSP ने हरी झंडी दिखाई जो शहर के प्रमुख चौक चौराहा और बाजारों में पेट्रोलिंग करेंगे.

एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि शहर के लोगों की सुरक्षा उनकी जिम्मेवारी है और इसको लेकर लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. जो अभी हाल में जमानत पर छूटे हैं उनकी भी निगरानी की जा रही है. शहर में प्रमुख चौराहा और बाजारों पर लगातार बाइक से पेट्रोलिंग की जाएगी. आज 25 बाइक के साथ टाइगर मोबाइल को रवाना किया गया है, आने वाले समय में 25 और बाइक लेकर कुल 50 बाइक से पेट्रोलिंग की जाएगी और अपराधियों पर नकेल कसा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: छठ मनाने गांव गया था परिवार, चोरों ने उड़ा लिये 2 लाख नकद समेत जेवरात

 

Share.
Exit mobile version