गिरिडीह : गिरिडीह में लुप्त होते मोटे अनाज की खेती और सेवन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के साथ-साथ 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) भी जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत, वाहिनी के मेस में मोटे अनाज का उपयोग किया जा रहा है और लोगों को इसके सेवन के लिए जागरूक किया जा रहा हैं.
61वें स्थापना दिवस को ध्यान में रखते हुए SSB के जवानों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं. इस कार्यक्रम में उपस्तिथ अतिथि के तोर पर सीसीएल के डिप्टी सीएमओ डॉ. परिमल सिन्हा, महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साव पहुंचे थे.
डॉ. परिमल सिन्हा ने क्या कहा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. परिमल सिन्हा ने बताया कि मोटे अनाज का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी हैं. उन्होंने बताया कि मोटा अनाज पाचन क्षमता को मजबूत करता हैं. मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि मोटे अनाज का सेवन नहीं करना कुपोषण का बड़ा कारण हैं. उन्होंने बताया कि दूसरे देश हमारे देश के मोटे अनाज को मंगवा कर इसका उपयोग दैनिक जीवन में कर रहे हैं जिससे लोग निरोग रह रहे हैं.
Also Read : फेसबुक वाला प्यार, वेंटिलेटर तोड़कर प्रेमी हाजत से हुआ फरार