पटना : बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की मानव तस्कर रोधी इकाई ने 04 नाबालिग लड़कियों को तस्करों से मुक्त करा लिया. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट, गौरव सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि एसएसबी, सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगो की सुरक्षा के प्रति भी हमेशा तत्पर रहती है और 24 घंटे प्रत्येक घटना पर नजर बनाए हुये है. इसी क्रम मे सूचना मिली थी की सीमा चौकी रानीगंज क्षेत्र से मानव तस्करी के लिये कुछ नाबालिग लड़कियों को अन्य राज्य में ले जाया जाने वाला है. सूचना के बाद 45 वाहिनी के उप-कमांडेंट शैलेश सिंह के नेतृत्व में उक्त रास्ते पर नाकाबंदी की गयी. इस दौरान नाका दल ने एक बस को रोककर तलाशी ली. इस दौरान 04 नाबालिग लड़की तथा 01 व्यक्ति (तस्कर) पर शक हुआ. पूछताछ के क्रम में पता चला कि चारों नाबालिग लड़कियों को अन्य राज्य मे नौकरी का झांसा देकर ले जाया जा रहा था. तस्कर के पास कोई वैध दस्तावेज़ नहीं था. सभी लड़किया नेपाल की रहने वाली हैं. गिफ्तार तस्कर की पहचान सुपौल जिला निवासी प्रमोद ठाकुर के रूप में की गयी.

 

Share.
Exit mobile version