रामेश्वरम/ तमिलनाडु: श्रीलंकाई नौसेना ने मंगलवार की सुबह तमिलनाडु के रामेश्वरम से दो नावों पर सवार 17 भारतीय मछुआरों को कच्चातिवु के पास समुद्री सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उनकी दो नावें भी जब्त कर ली गई हैं. मछुआरे दानुशकोडी और थलाईमन्नार के बीच क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिए समुद्र में गए थे, जब श्रीलंकाई नौसेना की गश्ती नौकाओं ने उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मछुआरों को थलाईमन्नार के नौसेना शिविर में ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. श्रीलंकाई नौसेना के अनुसार, गिरफ्तार मछुआरों को मन्नार मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों के हवाले किया जाएगा.