Johar Live Desk : IPL 2025 के 19वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) से होगा. यह रोमांचक मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा और इसका लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है, साथ ही जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी स्ट्रीम किया जाएगा.
अंक तालिका में स्थिति
गुजरात टाइटंस ने मौजूदा सीजन में 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल की है और 1 मैच में हार का सामना किया है, जिससे वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अभी तक केवल एक ही जीत मिली है और वह अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर हैं. हैदराबाद की टीम अब अपने घरेलू मैदान पर गुजरात को हराने के लिए अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव करने की संभावना है.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से गुजरात ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ एक मैच जीत पाई है. दोनों टीमों के बीच कोई टाई नहीं हुआ है.
पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त है, जहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 35 बार जीत हासिल की है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 44 मैचों में जीत दर्ज की है. इस मैदान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में औसत पहले पारी का स्कोर 230 रन रहा है.
संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी.
गुजरात टाइटंस (GT) : शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, राहुल तेवतिया, प्रिसिध कृष्णा, साई सुदर्शन, इशांत शर्मा.
Also Read : झारखंड में कल तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, जानें आज का WEATHER UPDATE