पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुजफ्फरपुर में एक और बड़ा मामला सामने आया है, जहां बेलगाम अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित IDBI बैंक के एटीएम में घटी. शनिवार की अहले सुबह अपराधियों ने पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया और गैस कटर से एटीएम का बॉक्स काटकर 2 लाख 78 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला
शनिवार की सुबह लगभग 3:40 बजे, तीन अपराधियों ने सेडान गाड़ी से बीबीगंज के आर के टावर स्थित IDBI बैंक के पास पहुंचकर एटीएम की रेकी की. बाद में तीनों बदमाश एटीएम के अंदर घुस गए और सभी सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे छिड़क दिया, ताकि उनकी तस्वीरें न कैद हो सकें. अपराधियों ने महज 35 मिनट में गैस कटर से एटीएम का बॉक्स काट दिया और उसमें रखे पैसे चुरा लिए. इसके बाद, सुबह करीब 4:15 बजे, बदमाश संजय सिनेमा की ओर भाग गए. सबसे चिंताजनक बात यह रही कि घटना के समय किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. सुबह 7 बजे जब गार्ड ने एटीएम को क्षतिग्रस्त देखा तो बैंक कर्मियों को इसकी सूचना दी.
पुलिस जांच में जुटी
बैंक के अधिकारी और कर्मी घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सदर थाना को मामले की सूचना दी. सदर थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. FSL की टीम को भी बुलाया गया है और वरीय अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. बैंक के मैनेजर रमेंद्र कुमार ने पुष्टि की कि एटीएम में 2.78 लाख रुपये थे, जिन्हें बदमाशों ने लूट लिया. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा जारी है.