मुरैना, मध्यप्रदेश: मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े टेंपो ट्रैवलर को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ट्रैवलर के चालक, 50 वर्षीय राजू झा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैवलर में सवार पांच महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए. घटना आगरा–मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोदा गांव के पास हुई. टेंपो ट्रैवलर के चालक ने ट्रैवलर को साइड में खड़ा कर पीछे के गेट को ठीक करने के लिए वाहन से नीचे उतरे ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
यात्रियों की स्थिति
ट्रैवलर में सवार सभी यात्री ओरछा में रामराजा के दर्शन कर मुरैना लौट रहे थे. हादसे में घायल हुए आठ लोगों को तत्काल मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घायलों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं, जिनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ट्रैवलर में सवार सभी लोग मुरैना के व्यापारी वर्ग से संबंधित थे. पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो हादसे के बाद फरार हो गया. इस घटना ने मुरैना जिले में सुरक्षा उपायों और तेज रफ्तार वाहनों के खतरे पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.