रांची: राजभवन-बुटी रोड स्थित लोकायुक्त कार्यालय के पास तेज रफ्तार थार गाड़ी ने स्कूटी सवार दो युवकों को रौंद डाला. घटना शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है. इस घटना में स्कूटी सवार 1 युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि, दूसरे युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. आनन – फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को पुलिस की मदद से इलाज के लिए रिम्स ले गया है. सूचना मिलने के बाद लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और थार गाड़ी को जप्त कर लिया है.
लोकायुक्त कार्यालय के पास स्कूटी मोड़ने में हुई घटना
पुलिस के अनुसार स्कूटी सवार दोनों युवक लोकायुक्त कार्यालय के समीप अपनी गाड़ी को मोड़ रहे थे. उसी वक़्त राजभवन की ओर से तेज़ रफ़्तार में थार गाड़ी संख्या JH 01EN 0011 करमटोली की ओर आ रही थी. थार गाड़ी चालक ने संतुलन खो दिया और स्कूटी रौंदते हुए भागने का प्रयास किया. लेकिन, स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया. हालांकि, भीड़ का फायदा उठाकर थार गाड़ी में सवार युवक मौके से भाग गए है.