रांची। पुंदाग ओपी गेट के पास तेज तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने स्कूटी और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में स्कूटी सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि बाइक सवार और एक अन्य गम्भीर रूप से घायल है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी गाड़ी चकनाचूर हो गया है।
स्थानीय लोगों की माने तो स्कॉपियो करीब 100 से ज्यादा स्पीड में थी। सबसे पहले स्कूटी सवार को रौंदा उसके बाद बाइक सवार को रौंद दिया। एक व्यक्ति की स्थिति नाजुक है। वहीं पुलिस स्कूटी ,बाइक और स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर ली है।बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है उसे थाने में पूछताछ की जा रही है।
मृतक की पहचान सोनू तिर्की पंडरा का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉपियो चालक लापरवाही से तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। तेज रफ्तार में थी स्कॉपियो और रॉन्ग साइड जाकर स्कूटी और बाइक सवार को टक्कर मारी है। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है।