गया : सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने खड़े टैंकर में टक्कर मार दी। कार में 6 लोग सवार थे। इनमें तीन की मौके पर मौत हो गई। जबकि, तीन की हालत चिंताजनक है। घटना नक्सल प्रभावित आमस थाना क्षेत्र के GT रोड स्थित शेरपुर के पास हुई। तीनों घायलों को मगध मेडिकल अस्पताल में एडमिट हैं। हादसे में घायलों और मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 12 बजे यह घटना हुई। दुर्घटनाग्रस्त कार खड़े टैंकर के पीछे घुस गई। कार की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही कार टैंकर में घुसी तेज आवाज हुई। लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, तब तक तीन की माैत हो चुकी थी। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची आमस पुलिस ने टोचन करने वाली मशीन से कार को बाहर खींचा और सभी सवारियों को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला।
कार के बाहर निकाले जाने तक उसमें सवार तीन लोग दम तोड़ चुके थे। कार के अंदर का हाल देख सभी सकते में पड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अुनसार, कार रांची की ओर से आ रही थी और औरंगाबाद की तरफ जा रही थी।