Lohardaga : लोहरदगा-बेड़ो नेशनल हाईवे पर सेरेंगहातू चर्च मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। हादसे के शिकार सभी लोग सेरेंगहातू तोडार गांव निवासी अर्जुन उरांव के पुत्र की शादी के लिए बाराती चर्च टोला जा रहे थे। इसी दौरान, लोहरदगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अपना नियंत्रण खो दिया और बारातियों को रौंदता हुआ निकल गया। रफ्तार इतनी तेज थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान राजेश उरांव और लक्ष्मी उरांव के रुप में हुई है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पूरे गांव में कोहराम मच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है।
घटना के बाद कार चालक की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई
वहीं घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसी जमकर धुनाई कर दी और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी कार चालक की पहचान आशीष उरांव के रुप में हुई है जो किस्को प्रखंड के बगडू थाना क्षेत्र के आर्या गांव का रहने वाला है। मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Also Read : SP ने बरलंगा थाना प्रभारी और ASI को किया सस्पेंड, किस इल्जाम में… जानें
Also Read : लातेहार में मॉब लिंचिंग, ग्रामीणों ने मजदूर को पीट-पीटकर मार डाला…
Also Read : झारखंड का बढ़ा तापमान, जानें होली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Also Read : जीत के बाद झारखंड के सड़कों पर उतरे क्रिकेट प्रेमी, CM सहित इन नेताओं ने दी बधाई