नई दिल्ली: नोएडा में 16 मई गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मारा. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, तीन घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा पर सवार दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हो गए है. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि बीएमडब्ल्यू चालक समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है, जबकि उनका तीसरा साथी फरार है। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा- “सुबह करीब छह बजे ई-रिक्शा सिटी सेंटर से 12-22 चौक की ओर जा रहा था. ई-रिक्शा में चालक समेत पांच लोग सवार थे. जब ई-रिक्शा सुमित्रा अस्पताल के पास था, तभी एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.” मृतकों की पहचान मोहम्मद मुस्तफा (50) और रश्मी (25) के रूप में की है, जो नोएडा के मेट्रो अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में काम करती थी.
वहीं घायलों की पहचान राजेंद्र (45 ) ई-रिक्शा चालक, पवन (27) और सूरजपुर (20) के रूप में हुई है. वहीं, पकड़े गए बीएमडब्ल्यू सवार युवकों के नाम तुषार कुमार और आदि बत्रा दोनों सेक्टर 41 के निवासी है. उन्हें स्थानीय सेक्टर-24 पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं कार में उनके साथ मौजूद तीसरा व्यक्ति अमन सिसौदिया सेक्टर 41 निवासी की पुलिस खोज कर रही है.
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
This website uses cookies.