पोड़ैयाहाट: पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के दांडे मोड़ के पास सोमवार रात करीब दो बजे एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान राजेश राय (22 वर्ष), जो मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के निवासी थे, और राकेश मड़ैया (21 वर्ष), जो वहीं के निवासी थे, के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक गोयठावरन गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में उनकी बाइक अचानक पेड़ से टकरा गई, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, बाइक पर तीन लोग सवार थे. यह दुर्घटना एक सुनसान इलाके में हुई थी. मृतकों के साथी ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी.
घटनास्थल पर पहुंची पोड़ैयाहाट पुलिस ने दोनों शवों को सीएचसी पोड़ैयाहाट भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई और अस्पताल में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों के शवों का पोस्टमॉर्टम तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया, जिसमें एक महिला चिकित्सक भी शामिल थीं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मामले की पूरी जानकारी सामने आएगी. पुलिस का कहना है कि हादसे के समय दोनों घायल युवक काफी देर तक पड़े रहे थे और चोटें अंदरूनी थीं, जिसके कारण समय पर इलाज नहीं मिलने पर उनकी मौत हो गई. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि दुर्घटना में मौत हुई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.