धनबाद : धनबाद में कुहासा के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. शीतलहरी से ठंड भी बढ़ गई है. जिले के नेशनल हाइवे पर दौड़ने वाले बड़े छोटे वाहनों की रफ्तार को कोहरे के कारण धीमा करना पड़ गया है. सफेद चादर ने पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया है. वाहनों को दिन में भी लाइट जलाकर चलाना पड़ रहा है. विजिबिलिटी न के बराबर हो गई है. शीतलहरी होने के कारण ठंड भी काफी बढ़ गया है. पारा नीचे आ चुका है. जिस कारण सुबह के समय टहलने वाले लोग ठंड के कारण अब निकलने में असमर्थता जता रहे हैं.
सुबह टहलने वाले लोगों का कहना है कि कुहासा के कारण सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था जिला प्रशासन को जगह जगह करनी चाहिए. जिस तरह से ठंड बढ़ी है, वैसे में अब टहलने के रूटीन को बन्द करना पड़ेगा.