साहेबगंज : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता बुधवार को शहर के चौक बाजार स्थित राजस्थान विधलाय में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी सिधेश्वर मंडल ने किया. वहीं कार्यक्रम की शुरुआत निर्णायक मंडली व अध्यक्ष के हाथों संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस प्रतियोगिता में 10 विद्दालयों के बालक वर्ग और बालिका वर्ग ने भाग लिया. जहां बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राहुल कुमार पूर्व रेलवे उच्य विद्यालय साहेबगंज, दूसरे स्थान पर अमित कुमार राजस्थान इंटर विद्यालय साहेबगंज और तीसरे स्थान पर अनिकेत कुमार राजस्थान इंटर विद्यालय सहिबगंज रहे. जबकि बालिका वर्ग में प्रथम स्थान दीया कुमारी यमुना दास चौधरी बालिका उच्य विद्यालय सहेबगांज, दूसरे स्थान पर अनन्या रॉय यमुना दास चौधरी बालिका उच्य विद्यालय सहेबगांज और तीसरे स्थान पर अपूर्वा कुमारी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या उच्य विद्यालय पोखरिया सहेबगांज रहे.
इस प्रतियोगिता के जज के भूमिका में आरती कुमारी प्रभारी प्रधानाध्यपिका, शिक्षिका रेणु गुप्ता, नम्रता सिंह, मीरा कुमारी रहे. कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण 31 अतुबर को पटेल जयंती के अवसर पर पटेल चौक पर होगा. मौके पर दिलीप कुमार पासवान, मुरलीधर रजक, राजेश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: पुलिस ने बरामद किया 20 लाख का गांजा, तस्कर फरार