Ranchi : यदि आप भी महाकुंभ 2025 में शामिल होना चाहते हैं. प्रयागराज स्थित संगम में डुबकी लगाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए लोगों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. अलग-अलग स्टेशनों का निर्धारण भी किया गया है. आइए जानते हैं झारखंड के किन स्टेशनों से होकर महाकुंभ के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी.
एसईआर करेगा ट्रेनों का परिचालन
दक्षिण-पूर्व रेलवे के द्वारा महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. तिरुपति-बनारस स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी, आठ, 15 और 22 फरवरी को तिरुपति से रात 8.55 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 3.45 बजे बनारस पहुंचेगी. बनारस से वापसी यह ट्रेन 20 जनवरी, 10, 17 और 24 फरवरी की शाम 5.30 बजे होगी और तीसरे दिन सुबह 5.30 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन का विशेष रूप से झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया और रांची और मुरी में ठहराव होगा.
स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल और रूट
वहीं, नरसापुर-बनारस-नरसापुर स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन होगा. नरसापुर से यह ट्रेन 25 जनवरी, एक फरवरी को सुबह छह बजे रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 3.45 बजे बनारस पहुंचेगी. इस ट्रेन की बनारस से वापसी 27 जनवरी और तीन फरवरी की शाम 5.30 बजे होगी और तीसरे दिन सुबह पांच बजे नरसापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का भी झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची और मुरी में ठहराव होगा.
Also Read: बेकाबू ऑटो पेड़ से टकराया, तीन घायल
Also Read: ‘उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें’, लॉस एंजेलिस की आग पर Priyanka Chopra का आया पोस्ट
Also Read: रांची समेत झारखंड में सर्दी का सितम, जानें कब तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
Also Read: तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़, जिसने ली 6 श्रद्धालुओं की जान
Also Read: अपराध रोकने रांची पुलिस गली-मोहल्ले में करेगी पैदल गश्ती : SSP
Also Read: MSME इकाईयों की हालत पर समीक्षा कर गये प्रमंडलीय आयुक्त
Also Read: खड़े ट्रकों से तेल टपाने को लगाया था गजब फॉर्मूला… जानें