Joharlive Team
- मतगणना से संबंधित सभी पहलुओं से कराया गया अवगत
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त की अध्यक्षता में चला प्रशिक्षण
पलामू : जिले के सभी पांच विधानसभा सीटों के लिए 23 दिसंबर 2019 को होने वाले मतगणना कार्य को लेकर 19 दिसंबर 2019 को निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित विशेष प्रशिक्षण में निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को मतगणना कार्य से संबंधित तकनीकी एवं व्यावहारिक पक्षों से अवगत कराया गया। उन्हें ईवीएम, वीवीपैट से मतों की गणना, पोस्टल बैलेट की गणना करने सहित परिणाम जारी करने से संबंधित कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए मतगणना कार्य हेतु पारंगत किया गया। प्रशिक्षण में मतगणना के सभी पक्षों की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि पोस्टल बैलेट दो तरह से प्राप्त हुए हैं। इसमें सुविधा केंद्र से प्राप्त पोस्टल वैलेट एवं डाक द्वारा सर्विस वोटरों का प्राप्त पोस्टल बैलेट की गणना से संबंधित जानकारी दी गयी। उन्हें बताया गया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। गणना के दौरान पोस्टल बैलेट का प्री-स्कैनिंग होगी, इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर उसकी गणना की जायेगी।
प्रशिक्षण में मतगणना से संबंधित शंकाओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान भी किया गया, ताकि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की समस्या नहीं आये। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना में किसी प्रकार की समस्या आने की स्थिति में पदाधिकारियों को उसका त्वरित समाधान के उपाय भी बताए गए। साथ ही वैध-अवैध मतों से संबंधित तथ्यात्मक जानकारी दी गयी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने पदाधिकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य संपन्न कराने की बातें कहीं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतगणना सभी का दायित्व है।
जानकारी हो कि पलामू जिले के सभी पांच विधानसभा 75-पांकी, 76-डालटनगंज, 77- विश्रामपुर, 78- छतरपुर (अ0जा0) एवं 79- हुसैनाबाद विधानसभा के लिए हुए मतदान की मतगणना 23 दिसंबर 2019 को मेदिनीनगर स्थित कृषि बाजार समिति में प्रातः 8 बजे से होगी।
कानून व्यवस्था संधारण की जानकारी
विशेष प्रशिक्षण के दौरान निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था संधारण की भी जानकारी दी गयी। उन्हें बताया गया कि मतगणना स्थल कृषि बाजार समिति में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में सीआरपीएफ, जैप व जिला शस्त्र पुलिस बल लगाये गये हैं। साथ ही मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है। सुरक्षा के चाक-चौबंध व्यवस्था की गयी है।
सीसीटीवी से निगरानी
मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गयी है। मतगणना कार्य के प्रत्येक छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और नियंत्रण कक्ष से इसपर सख्त निगरानी की जा रही है।
पदाधिकारी और अभिकर्ता के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार
पदाधिकारियों को बताया गया कि मतगणना स्थल पर विधानसभावार मतगणना कक्ष बनाया गया है। मतगणना कक्ष में मतगणना अभिकर्ता (चुनाव एजेंट) एवं पदाधिकारियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है। ताकि किसी को कोई असुविधा नहीं हो। मतगणना को लेकर सभी की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है।
ईटीपीबीएस की दी गयी जानकारी
निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण के दौरान ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी दी गयी। इसके माध्यम से उन्हें सुविधा केंद्र एवं डाक से प्राप्त पोस्टल बैलेट का स्कैनिंग करते हुए सत्यापन करने एवं उसकी गणना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही पोस्टल बैलेट की गणना के दौरान वैध व अवैध मतों से संबंधित जानकारी देते हुए मतों को अवैध होने की स्थिति में उसके लिफाफे पर स्पष्ट कारण दर्शाने की बातें कही।
मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गजट पर प्रतिबंध
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त ने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल या किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गजट लाने पर प्रतिबंधित लगाया गया है। पदाधिकारी एवं चुनाव एजेंट या कोई भी मतगणना कर्मी इसका सख्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी स्थिति में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन नहीं किया जायेगा। किसी स्थिति-परिस्थिति में मोबाइल लेकर आने वाले कर्मियों का मोबाइल सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुरक्षित जमा करवाने की भी व्यवस्था की गयी है।
प्रातः 6 बजे मतगणना केंद्र पहुंचेंगे मतगणनाकर्मी
मतगणना कार्य में लगाये गये सभी पदाधिकारी एवं मतगणनाकर्मियों को प्रातः6 बजे मतगणना स्थल कृषि बाजार समिति में प्रवेश करने को कहा गया है, ताकि समय के साथ मतगणना कार्य शुरू कराई जा सके।