Joharlive Team

रांची । तेलंगाना से मजदूरों को लेकर हटिया पहुंची स्पेशल ट्रेन के बाद आज कोटा से बच्चों को लेकर हटिया स्टेशन पहुंची स्‍पेशल ट्रेन। हटिया पहुंचने पर जिला प्रशासन के लोगों ने सभी विद्यार्थियों का स्‍वागत किया। हटिया स्‍टेशन से सभी विद्यार्थियों को स्‍क्रीनिंग के लिए धुर्वा के पारस हॉस्‍पीटल ले जाया गया। यहां से स्‍क्रीनिंग के बाद सभी विद्यार्थियों को बसों से उनके गृह जिला भेजा जायेगा। हटिया स्‍टेशन पहुंचने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखी। सभी ने सीएम हेमंत सोरेन को धन्‍यवाद दिया।

इससे पहले केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद तेलंगाना में फंसे झारखंड के 1250 मजदूरों की पहली खेप ट्रेन के माध्‍यम से झारखंड लाया गया। इस दौरान मजदूरों के खाने पीने से लेकर उसके घर तक जाने की पूरी व्‍यवस्‍था झारखंड सरकार ने की थी। मजदूरों को उसके घर तक भेजने के लिए सरकार ने 60 बसों की व्‍यवस्‍था की थी। मजदूरों और छात्रों की वापसी हेमंत सरकार की अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

कोटा से विद्यार्थियों को स्‍पेशल ट्रेन से वापस लाये जाने की सूचना के बाद से विद्यार्थियों के माता-पिता ने राहत की सांस ली। और आज जब स्‍पेशल ट्रेन छात्रों को लेकर हटिया पहुंची तो छात्रों के साथ-साथ माता-पिता के चेहरे पर भी खुशी दिखी।

Share.
Exit mobile version