रांची : हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद राज्य में चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार आज सदन में विश्वासमत हासिल करेगी. इसके लिए आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. अगर कोई उलटफेर ना हो तो चंपई सोरेन सदन में आज विश्वासमत हासिल कर लेंगे.बता दें कि झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 5 फरवरी से शुरू हो रहा है. आज सदन में चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. विश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में शामिल होने के लिए सभी सत्ताधारी विधायक हैदराबाद से रांची पहुंच गए हैं. रविवार की रात सभी विधायक रांची सर्किट हाउस में रुके.
विशेष सत्र को लेकर धारा-144 लागू
झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन ने धारा-144 लगा दी है. यह केवल विधानसभा परिसर के 100 मीटर के दायरे में लगाई गई है. धारा-144 सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार रात को 10 बजे तक विधानसभा परिसर के 100 मीटर के दायरे में लागू रहेगी. आदेश में कहा गया है कि धारा-144 क्षेत्र में किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली, प्रदर्शन पर रोक रहेगी. सरकारी अधिकारियों, आधिकारिक कर्तव्यों में लगे कर्मचारियों और न्यायिक या धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने वालों को धारा-144 से बाहर रखा गया है.