पलामू: जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन के निर्देश पर आगामी नये वर्ष के मद्देनजर अवैध मदिरा के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर छापेमारी व निरीक्षण किया जा रहा है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में उत्पाद विभाग द्वारा नौडीहा बाजार थानार्न्तगत- सलैया,विशूनपुर,चैनपुर थानार्न्तगत- कल्याणपुर,सेमरटॉड,अकड़ाही, हरिहरगंज थानार्न्तगत लालगढ़ा गांव स्थित संगूरी पहाड़, सिकारपुर, कोडला कुलहिया गांव में और शहर थानार्न्तगत बारालोटा, हाउसिंग कॉलोनी, हॉस्पीटल चौक में छापेमारी किया गया है.
इस अभियान में अब तक 975 लीटर अवैध महुआ और 89800 किग्रा जावा महुआ बरामद किया गया है. यह छापेमारी अभियान उत्पाद विभाग में प्रतिनियुक्त गृहरक्षा बल,सशस्त्र बल के सहयोग एवं सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद अनूप प्रकाश के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. साथ ही जेएसबीसीएल द्वारा संचालित खुदरा उत्पाद दुकानों में विक्रेताओं द्वारा अपमिश्रण करने पर अभी तक 02 विक्रेता व अभियुक्त फरार अभियोग दर्ज किया गया है. वहीं 2 विक्रेता व अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: सीएम आवास घेरने निकले पारा शिक्षक, पुलिस ने रोका, लगा जाम