धनबाद : गुड फ्राइडे के अवसर पर धनबाद जिले के ST. MARYS CHURCH हॉल में प्रभु यीशु को याद करते हुए लोगों के द्वारा प्रार्थना की गई. ईसाई धर्मावली महिलाएं और पुरुषों उपस्थित हुए. प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु को मृत्यु दंड की कथा को बताया गया. बताया गया कि वे किस तरह आम लोगों के प्रति प्रेम, दया, अनुकंपा परोपकार के कारण लोकप्रिय हुए. जीसस के जीवन और क्रॉस मृत्यु में आम मनुष्यों के लिए प्रेम, दया क्षमा का संदेश समाहित है. जीवन में वे घूम-घूम कर अशुद्ध आत्माओं से पीड़ितों को मुक्त कराया.
चर्च के फादर अजीत होरो ने पवित्र ग्रंथ बाइबल का पाठ किया. चर्चों में आयोजित कार्यक्रम में ईशा मसीह समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और लोगों ने उनके आदर्शो पर चलने की कसमें खायी. उन लोगों का कहना है कि उनके आदर्श पर चलने से हम लोगों की जीवन शैली में और भी काफी सुधार होंगे और लोगों के प्रति श्रद्धा और भाव बढ़ेगा. इससे लोगों का सहयोग होगा और शांति का वातावरण फैलेगा.
इसे भी पढ़ें: वैज्ञानिकों को है सूर्य ग्रहण का बेसब्री से इंतजार, NASA ने बनाया ये खास प्लान
इसे भी पढ़ें: होली के दिन बिहार पुलिस के जवान से मांगी थी बीयर, नहीं मिलने पर चाकू से गोदकर की हत्या