रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन इस वक्त अस्पताल में इलाजरत है. देश भर में उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर पूजा अर्चना का दौर चल रहा है. हीराबेन की दीर्घायु को लेकर रांची के पहाड़ी मंदिर में भी विशेष पूजा का आयोजन किया गया. बाबा भोलेनाथ के इस मंदिर में मंत्रोच्चारण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई.
इसके लिये पुरोहितों ने तैयार कर रखी थी. बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने इसका आयोजन किया था . संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के अस्वस्थ होने से मन दुखी है. पीएम मोदी के ऊपर पूरे देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है. अगर उनका मन छोटा हो जाएगा, तो काम में बाधा पहुंचेगी . जिस माता ने ऐसे नेता को जन्म दिया है उन्हें नमन करता हूं. साथ ही वो यथा शीघ्र स्वस्थ हो कर वापस अपने घर लौटे ये भगवान शिव से कामना है.
संजय जायसवाल ने कहा कि भगवान शिव ही सबको स्वस्थ रखते है. वो पीएम मोदी की माता को भी जरूर स्वस्थ करेंगे. इस मौके पर पहाड़ी मंदिर के पुरोहित अश्विनी मिश्र ने कहा कि आज भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया. बाबा भोलेनाथ से सबने ये प्राथना की है कि हीराबेन को फिर से स्वस्थ कर दें. उनका स्वस्थ रहना पीएम नरेंद्र मोदी के विकास कार्य की निरंतर जारी रखने के लिये बहुत जरूरी है. पहाड़ी मंदिर परिसर में जितनी देर तक पूजा अर्चना चलती रही लोग खड़े हो कर प्रार्थना करते दिखे.
बता दें, बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है. गुजरात के सीएम भुपेंद्र भाई पटेल भी हीराबेन का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे. इसी साल 18 जून को हीराबेन ने अपना 100वां जन्मदिन मनाया है. पीएम मोदी अपनी मां के बेहद करीब हैं. वह करीब-करीब अपने हर जन्मदिन पर उनसे मिलने जाया करते हैं. हीरा बा गांधीनगर में रहती हैं. वहां पीएम मोदी के भाई का परिवार रहता है.