बोकारो: महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने 50 -60 आयु वर्ग की महिलाओं, अनुसूचित जनजाति (एसटी) तथा अनुसूचित जाति (एससी) के महिला, पुरूष को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना (एमएमएसओएपीएस) के तहत जोड़ने का निर्णय लिया है. इसके लिए जिले के विभिन्न पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है. शिविर सभी पंचायत सचिवालयों में 20 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित होगा. विशेष शिविर के आयोजन को लेकर गुरुवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं वीडियो संवाद के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने विस्तार से सभी पदाधिकारियों को शिविर के उद्देश्य एवं विभाग द्वारा जारी दिशा – निर्देश से अवगत कराया. कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. अहर्ताधारी सभी महिलाओं एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) तथा अनुसूचित जाति (एससी) के महिला,पुरूष को एमएमएसओएपीएस से जोड़ना है. जिले का लक्ष्य 1.5 लाख है. उन्होंने प्रखंडवार सभी प्रखंडों को लक्ष्य की जानकारी दी और उसे शतप्रतिशत प्राप्त करने को कहा.
उप विकास आयुक्त ने शिविर आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार– प्रसार करने का निर्देश सभी बीडीओ,सीओ को दिया. कहा कि जिला से आइईसी सामग्री, फ्लेक्स – बैनर आदि सभी पंचायतों को उपलब्ध कराया जाएगा. शिविर सभी पंचायत सचिवालयों में निर्धारित तिथि को 12 बजे मध्याह्न से अपराह्न 04 बजे तक होगा. शिविर में ही आवेदनकर्ताओं का आवेदन जांच – सत्यापित कर पोर्टल पर स्वीकृति दी जाएगी. इसके लिए कंप्यूटर आपरेटरों, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कर्मियों, सीएससी आदि को टैग करने का निर्देश दिया. उन्होंने जेएसएलपीएस महिला समूहों के सदस्यों को भी क्षेत्र में प्रचार – प्रसार माध्यम से अभियान को सफल बनाने में सहभागी बनने को कहा.प्राप्त आवेदनों एवं स्वीकृति की जिला स्तर, राज्य स्तर से निगरानी होगी. इसलिए अभियान से संबंधित कार्यों के निष्पादन में सभी को गंभीरता बरतने को कहा. डीडीसी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियुष को सभी प्रखंडों के लिए जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी बनाने को कहा. नोडल पदाधिकारी अपने–अपने प्रखंड की प्रगति की मानीटरिंग एवं जिला को प्रतिवेदन सममर्पित करेंगे. उन्होंने कंप्यूटर आपरेटरों को डाटा इंट्री का प्रशिक्षण देने को लेकर डीआइओ एवं डीपीएम यूआइडी को निर्देश दिया. सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने की बात कहीं.
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीपीएमयू के संजय कुमार, डीएमएफटी के अभय कुमार, डीपीएम यूआइडी शैलेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे.