धनबाद : धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बीती रात विशेष अभियान में 21 भारी वाहनों से 8 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. जिले के तोपचांची, बलियापुर, महुदा सहित विभिन्न थाना में सीज कर गाड़ियों को रखा गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर विशेष जांच अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, बिहार, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र इत्यादि राज्यों के लगभग 100 से अधिक वाहनों की टैक्स फेल, ओवरलोड, फिटनेस, ओवर साइज इत्यादि की जांच की गई.

 

जांच के क्रम में 14 ट्रक, 6 हाईवा तथा 1 ट्रेलर यानी 21 वाहनों से मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत लगभग आठ लाख रुपये से अधिक की फाइन वसूली गई. अधिकतर वाहनों ने ऑनलाइन फाइन जमा कर दी है. वहीं ओवरलोड गाड़ियों को जब्त कर संबंधित थाना में रखा गया है. उन्होंने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आगे भी इस प्रकार का अभियान निरंतर जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें: धार्मिक कार्यक्रमों से क्षेत्र में सुख शांति,समृद्धि : ममता

Share.
Exit mobile version