रांची: वैलेंटाइन वीक अपने शबाब पर है. प्रेमी जोड़ों ने अपने चहेतों के लिए तरह-तरह के उपहारों की सूची भी तैयार कर ली है. खूबसूरत जोड़ों को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए क्लब काम्प्लेक्स परिसर में स्थित केरैटिन केयर प्रतिष्ठान विशेष छूट दे रहा है. संचालिका माधुरी सिंह ने बताया कि वे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं. ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका मुख्य लक्ष्य है.
वैलेंटाइन डे के मौके पर ग्राहकों को विशेष छूट का लाभ दिया जा रहा है. आज बुकिंग करनेवाले ग्राहक यहां आई ब्रो, फेशियल, मैनीक्योर, पैडिक्योर, हेयर ट्रीटमेंट, बॉडी पॉलिशिंग सहित हेयर, नेल एक्सटेंशन व आई लेशेज के साथ-साथ सभी सेवाओं का लाभ 50 प्रतिशत की छूट के साथ उठा पायेंगे. उन्होंने कहा कि मेकअप और सौंदर्य का अपना अलग विज्ञान है. जिससे चेहरे की खूबसूरती बिना नुकसान पहुंचाए बढ़ाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें:रोजगार मेले में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, छह महीने में 40 हजार को देंगे नौकरी