Joharlive Team
महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार की अहले सुबह देवघर स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा बैधनाथ की विशेष प्रातःकालीन पूजा की गई। तकरीबन सुबह के तीन बजे बाबा बैधनाथ का विशेष श्रृंगार भी किया गया। ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि के दिन चार पहर बाबा की विशेष पूजा की परंपरा है। साथ ही, इस दिन शाम के वक्त बाबा बैधनाथ का श्रृंगार नहीं किया जाता है। गौरतलब है कि द्वादश ज्योतिर्लिंग में एकमात्र झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग है, जहां शिव व शक्ति एक साथ विराजमान हैं। शिव और शक्ति के एक साथ विराजमान होने के कारण ही यहां महाशिवरात्रि की रात शिवलिंग पर सिंदूर दान होता है।