जामताड़ा: झालसा के निर्देश पर आगामी 27 अप्रैल को व्यवहार न्यायालय परिसर में स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. उक्त बातें शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में अधिवक्ताओं के साथ बैठक करते हुए बताया. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्व से ही तैयारी कर रही है, ताकि समय पर अधिक से अधिक मामले का निष्पादन किया जा सके. बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार विद्युत विभाग और एनआई एक्ट के मामले को चिन्हित कर दोनों पक्षों को नोटिस भेज कर 21 से 26 अप्रैल तक न्यायालय में उपस्थित होकर अपने अधिवक्ता के माध्यम से मामले के निष्पादन कर पाएंगे. जरूरत पड़ी तो दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता के लिए मध्यस्थकारी की भी नियुक्ति किया जाएगा. ताकि दोनों पक्षों के बीच संतुलन स्थापित कर मामले का निष्पादन किया जा सके.

उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ताओं से विद्युत विभाग एवं एनआई एक्ट से संबंधित लंबित मामले का निष्पादन में सहयोग करने की अपील की है. इस मौके पर जिला जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिनव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विश्वनाथ उरांव, विद्युत विभाग के अभियंता रफीक आलम, जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, संजय बर्मन, अशोक तिवारी अन्य अधिवक्ता लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:डीसी ने किया चुनावी मस्कट ‘i-Bhai’का लांच, मतदान के लिए करेगा जागरूक

Share.
Exit mobile version