रामगढ़ : झालासा रांची के तत्वावधान में आज यानी 7 जून को सिविल कोर्ट रामगढ़ में विशेष लोक अदालत (भूमि एवं राजस्व मामले) से संबंधित बैठक हुई. इस बैठक का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए आलोक कुमार दुबे ने किया. डीएलएसए अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारियों को भूमि एवं राजस्व मामले से संबंधित कागजात के साथ इस विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया.
बताया गया कि 29 जून 2024 को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में भूमि एवं राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए अग्रिम कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, ताकि इस विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक भूमि एवं राजस्व मामलों का निष्पादन किया जा सके.
बैठक में डीडीसी रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, भूमि सुधार उप समाहर्ता रामगढ़, कार्यपालक दंडाधिकारी रामगढ़, सरकारी अधिवक्ता रामगढ़, महाप्रबंधक (भूमि एवं राजस्व) सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड दरभंगा हाउस रांची, टाटा बेस्ट बोकारो के पदाधिकारी, डीएलएसए सचिव अनिल कुमार उपस्थित थे.