धनबाद: झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा धनबाद के कोयला नगर स्थित बीसीसीएल सामुदायिक भवन में एक दिवसीय विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत के तहत भूमि अधिग्रहण, राजस्व वसूली, पुनर्वास से संबंधित मामलों के निपटारा हुआ. विशेष लोक अदालत में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद, न्यायाधीश आनंद सेन, न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे.
उन्होंने विभिन्न प्रकार के विवादों का मौके पर निपटारा किया तथा एक अरब 66 करोड़ 34 लाख 63 हजार रुपये की परिसंपत्ति एवं नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. साथ ही मौके पर एक लाख 63 हजार 441 विवादों का निपटारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. जिसके बाद नालसा का थीम सांग बजाया गया. स्वागत भाषण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने दिया. जिसके बाद न्यायाधीश आनंद सेन ने सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित किया.