लोहरदगा: स्थानीय विधायक सह झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने रविवार को लोहरदगा प्रखंड स्थित ग्राम हिरही पहुंच स्वर्गीय कार्तिक उरांव जयंती सह हिरही जतरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जहां स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मंत्री का स्वागत आदिवासी संस्कृति रिति रिवाज, ढोल नगाड़ा के साथ स्वागत किया गया. मौके पार मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि आदिवासी त्योहारों एवं परम्पराओं में जतरा का विशेष महत्व है. ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न अवसर पर जतरा का आयोजन किया जाता है इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आदिवासी भाई बहन जतरा स्थल पर मिलते हैं और पर्व के रूप में मनाते हैं. इससे सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है. हमे अपने पूर्वजों की देन को परिरक्षण करना चाहिए.
स्वर्गीय कार्तिक उरांव को किया याद
रामेश्वर उरांव ने कहा की स्वर्गीय कार्तिक उरांव एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान एवं विकास के लिए अनेकों कार्य किया और देश भर में एक नई पहचान दिलाने का कार्य किया. वे सम्पूर्ण समाज के मार्गदर्शक थे, उन्हें उनकी कर्तवयनिष्ठता के बदौलत पंखराज की उपाधि से नवाजा गया. उनके जीवन और और आदर्शो को हमे अपनाना चाहिए. मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष हाजी सकीलअहमद, जलेश्वर उरांव, चमरा उरांव, युवा जिला अध्यक्ष विशाल डुंगडुंग, महासचिव असलम अंसारी,ऐनुल अंसारी, सुशील उरांव, नारायण उरांव,कुलदीप खाखा, संजू तुरी, फूलदेव उरांव, बुद्धिमान उरांव, बुधन उरांव, बजिया उरांव, मंजू उरांव, रमिया उरांव,नीलम उरांव, प्रवीण केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:मटका संचालक आनंद वर्मा को थाना हाजिरी का आदेश, हफ्ते में दो दिन जाना होगा सुखदेवनगर व नरकोपी