बोकारो : बेरमो में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति बेरमो विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक नावाडीह और बेरमो में 13 और 14 जनवरी को आयोजित जबर टुसू परब की तैयारी को लेकर ढोरी बस्ती राजा बंगला में कुणाल कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन कमलेश महतो ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए कमलेश महतो ने कहा कि 14 जनवरी को जबर टुसू परब बेरमो में झारखंडी संस्कृति की विशेष झलक दिखेगी. पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेरमो और नावाडीह में जबर टुसू परब झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति आयोजित कर रही है, जिसमें 13 जनवरी को बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम नावाडीह में टुसू प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित है.
जबकि 14 जनवरी को बेरमो में बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम करगली से हथिया पत्थर पिछरी पुल तक टुसू विदाई कार्यकम आयोजित है. जिसको सफल बनाने को लेकर आज बेरमो विधानसभा के सक्रिय सदस्यों की बैठक रखी गईं थी. उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को हजारों की संख्या में टुसू प्रदर्शनी में शामिल होंगे. इसके लिए सभी पंचायतों में जन जागरण किया जायेगा, जिसके तहत बेरमो विधानसभा के सभी पंचायतों में सक्रिय कार्यकर्त्ता घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी 07 जनवरी को पुनः विधानसभा स्तरीय बैठक सह वनभोज कार्यक्रम अंगवाली पुल में रखा गया है. बैठक में सर्वसम्मति से संयोजक मंडली का गठन किया गया.