प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज पूरी तरह से तैयार है, और इस बार श्रद्धालुओं के लिए विशेष फ्लाइट्स की सुविधा भी शुरू की गई है. SpiceJet ने घोषणा की है कि 12 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए स्पेशल फ्लाइट्स संचालित की जाएंगी. इन फ्लाइट्स के माध्यम से श्रद्धालुओं को सीधे महाकुंभ स्थल तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी. अहमदाबाद से प्रयागराज के बीच यह एयरलाइंस नॉन-स्टॉप सेवा प्रदान करने वाली एकमात्र कंपनी है.
फ्लाइट्स बुकिंग के लिए आसान तरीका
SpiceJet ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से इन फ्लाइट्स के लिए बुकिंग की सुविधा दी है. श्रद्धालु अपने यात्रा की तारीख और समय के हिसाब से इन फ्लाइट्स को बुक कर सकते हैं.
दिल्ली से प्रयागराज के लिए किराया 8000 रुपये से लेकर करीब 20,000 रुपये तक है.
अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए किराया 13665 रुपये से करीब 16000 रुपये तक है.
मुंबई से प्रयागराज के बीच किराया 10,313 रुपये से करीब 13000 रुपये तक है.
बेंगलुरु से प्रयागराज के लिए किराया 9700 रुपये से लेकर 16000 रुपये तक है.
यह किराया सिर्फ सिंगल पर्सन के लिए वन वे का है. डबल वे के लिए यह किराया इससे ज्यादा होगा. साथ ही अगर आप बीच में दिल्ली की तरफ से जाते हैं तो यह किराया ज्यादा पड़ सकता है. स्पाइसजेट ने अपने वेबसाइट पर किराए की लिस्ट दी है.
कब से कब तक चलेगा महाकुंभ
महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक आस्था का समागम है, जिसमें सभी क्षेत्रों से तपस्वी, संत, साधु, साध्वियां, कल्पवासी और तीर्थयात्री आते हैं. प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होने वाला महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित किया जाता है, जिससे यह लाखों लोगों के लिए जीवन में एक बार होने वाला आध्यात्मिक अनुभव बन जाता है.