रांची: 2021 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट में असफल हुए विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. सितंबर में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पूरी तैयारी कर ली है. परीक्षा में 34000 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे, जो मैट्रिक और इंटरमीडिएट में असफल हुए हैं. इस परीक्षा के मद्देनजर रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सफलतापूर्वक परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी तरह की तैयारियां की जा रही है.
कोरोना महामारी के मद्देनजर झारखंड सरकार की ओर से विभिन्न राज्यों के तर्ज पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का परिणाम इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर जारी किया गया है. झारखंड के इतिहास में पहली बार परीक्षा का परिणाम बेहतर हुआ है. 9वीं और 12वीं को आधार बनाकर परीक्षार्थियों को प्रमोट किया गया है. इसके बावजूद मैट्रिक में 17,647 परीक्षार्थी असफल हो गए हैं. जबकि इंटर में तीनों संकाय मिलाकर कुल असफल परीक्षार्थियों की संख्या 34 हजार से अधिक है, लेकिन 22000 असफल अभ्यर्थियों ने विशेष परीक्षा देने के लिए आवेदन दिया है.
सितंबर में हो सकती है परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल और शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों को आश्वासन दिया है कि उनके मार्कशीट में पूरक या कंपार्टमेंटल नहीं लिखा जाएगा, बल्कि जो सामान्य विद्यार्थियों को मार्कशीट दिया गया है. उसी आधार पर उनका मार्कशीट भी तैयार किया जाएगा. परीक्षा के 1 सप्ताह के अंदर रिजल्ट का प्रकाशन भी कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सितंबर के प्रथम सप्ताह में परीक्षाएं ली जा सकती है .
कोविड-19 गाइडलाइन के तहत होगी परीक्षा
परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है. कोविड-19 गाइडलाइन के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में यह परीक्षा आयोजित होगी. रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. परीक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधक भी पूरी तरह तैयारी में है. स्कूल प्रबंधकों की मानें तो शिक्षा विभाग और जैक की ओर से जो भी गाइडलाइन दिया जाएगा, उसी गाइडलाइन के आधार पर परीक्षाएं आयोजित होगी.
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
This website uses cookies.