Khunti : हिंदू नववर्ष 2082 विक्रम संवत चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 30 मार्च को बाबा आम्रेश्वर धाम में आयोजित की जाएगी. यह सभा हर वर्ष यहां आयोजित की जाती है. हर बार की तरह इस बार भी बाबाधाम परिसर के मंदिरों को इस मौके पर भव्य तरीके से सजाया जायेगा.
मौके पर आम्रेश्वर धाम के मुख्य पुजारी हरिहर कर की ओर से विशेष पूजा एवं आरती की जाएगी। हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर बाबा आम्रेश्वर धाम में होनेवाले विशेष श्रृंगार पूजन, महाआरती में समिति के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी भाग लेंगे.
30 मार्च से शुरू होगा वासंतिक नवरात्र
30 मार्च से वासंतिक नवरात्र भी शुरू हो जाएगा। बाबा आम्रेश्वर धाम परिसर स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी पुरोहित सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि दुर्गा मंदिर में मेष लग्न में प्रात 6.36 से 8.13 के मध्य कलश स्थापना के बाद अन्य अनुष्ठान और चंडी पाठ शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 31 मार्च सोमवार को द्वितीय पूजन सुबह 7 बजे से शुरू होगा। एक अप्रैल मंगलवार को तृतीया पूजन सुबह 6.30 बजे से होगा। दो अप्रैल बुधवार को चतुर्थी पूजन प्रातः 5.30 बजे से, दो अप्रैल बुधवार कों ही पंचमी पूजन अपराहन 3 बजे से, तीन अप्रैल गुरुवार षष्टि पूजन सुबह 7’.30 बजे से, चार अप्रैल शुक्रवार को सप्तमी पूजन सुबह सात बजे से, पांच अप्रैल शनिवार अष्टमी पूजन सुबह 6.30 से तथा छह अप्रैल रविवार नवमी पूजन सुबह 6 बजे से होगा। पूर्वाह्न 11 बजे हवन और 12.45 बजे भोग आरती के पश्चात प्रसाद वितरण होगा।
Also Read : अनिल टाइगर की ह’त्या का राज खोलेगा संतु, रांची पुलिस कर रही है पूछताछ
Also Read : प्रमोशन के दौरान धमकियों पर आया सलमान का जवाब, कहा: ‘जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है’…
Also Read : जमशेदपुर में 2 दिनों तक NO ENTRY, किसकी… जानिए
Also Read : इस दिन बिहार आ रहे राहुल गांधी, क्या करेंगे… जानिये
Also Read : रांची से खुलने वाली इन दो ट्रेनों का समय बदला, जानें DETAILS