रांची: विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो 66वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में हिस्सा लेने घाना जाएंगे. यह सम्मेलन घाना की राजधानी अकरा में 30 सितंबर से छह अक्टूबर होगा. इस सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष बतौर प्रतिनिधि शामिल होंगे. आब्जर्वर के रूप में दो विधायक सीपी सिंह और निरल पूर्ति भी रहेंगे. इस सम्मेलन में 58 सदस्य देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

बताते चलें कि 66वें राष्ट्रीय संसदीय सम्मेलन की मेजबानी घाना की संसद और सीपीए घाना शाखा द्वारा की जा रही है. जिसमें कई विषयों पर चर्चा के साथ-साथ बैठकर भी होगी. जिसमें राष्ट्रमंडल महिला सांसदों और सीपीए कार्यकारी समिति की बैठक आदि शामिल हैं. पिछले साल राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन हेलीफैक्स कनाडा में हुआ था, जिसमें झारखंड विधानसभा के प्रतिनिधि के तौर पर आजसू विधायक लंबोदर महतो ने भाग लिया था.

 

Share.
Exit mobile version