जामताड़ा: नाला प्रखंड मुख्यालय स्थित नेताजी स्टेडियम में कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग झारखंड सरकार कृषि प्रभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने किया. कार्यक्रम स्थल पर उनके आगमन होते ही आयोजक समिति व स्थानीय प्रशासन के द्वारा स्वागत किया गया. इस क्रम में उन्होंने बारी-बारी से किसान मेले में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का अवलोकन भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान अपने जीवन स्तर को खेती के जरिए काफी उन्नत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पहले किसानों को उत्पादित सामग्री का उचित मूल्य नहीं मिल पाता था जिसको ध्यान में रखते हुए कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की गई है और कुछ ही दिनों में उसका विधिवत उद्घाटन हो जाएगा.
किसान अपने उत्पादित फसलों को कोल्ड स्टोर में रखकर समय के अनुसार उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में किए गए आम की खेती व बागवानी को लेकर भी प्रशंसा की. कहा कि पूर्व में इस क्षेत्र में इस प्रकार की खेती नहीं हुआ करती थी पर आज के दिन में विदेश में भी हमारे क्षेत्र के उत्पादित फल व फसल निर्यात हो रहा है. उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न विकास उन्मूलक कार्यों की भी बातें कही. कहा की क्षेत्र के आम लोगों एवं किसानों के सुविधा को लेकर भेलुवा में पावर ग्रिड की भी स्थापना की गई है उन्हें सभी युवाओं को खेती में अग्रसर होकर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हुए कहा कि युवा खेती कर अपने परिवार की स्थिति को बेहतर कर सकते हैं इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने भी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी.
कार्यक्रम को जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, प्रतिनिधि वासुदेव हांसदा, पंचायत समिति सदस्य समर माजी, समिति सदस्य गुलशन अली, केंद्रीय समिति सदस्य सलीम जहांगीर, 20 सूत्री उपाध्यक्ष जयधन हांसदा, आदि सबों ने संबोधित किया. इस अवसर पर बीडीओ आकांक्षा कुमारी, जिला परिषद सदस्य सुनम सोरेन,प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू, उप परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह,पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया,बीस सूत्री सदस्य जनार्दन भंडारी,बीस सूत्री सदस्य भवसिंधु लायेक, बीटीएम सुजीत कुमार सिंह, समाजसेवी सफीक अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि गुपीन सोरेन, शेख मुस्ताक प्रगतिशील किसान निर्मल माजी, मंत्री राम मंडल सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.
मालूम हो कि जिला स्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी में किसानों द्वारा उत्पादित सरसों, गेहूं, चना, अरहर, मकई, गजार, मूली, शलजम, प्याज, कदीमा, आलू, बंदा गोभी, फूल गोभी के अलावा फलों में अमरूद नींबू, संतरा, केला, कटहल, मशरूम, विभिन्न प्रकार के फलों का दो पौधा जड़ सहित प्रदर्शनी में रखी गई है. इस अवसर पर इस अवसर पर मंच पर उनके आगमन होते ही आयोजक समिति के द्वारा बुके देकर तथा शाल ओढ़ा कर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार तथा सिद्धू कानू संस्था के सचिव कुद्दुस अंसारी ने स्मृति चिन्ह देकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया. उप परियोजना निदेशक आत्मा संजय कुमार सिंह, नाला बीटीएम सुजीत कुमार सिंह, बीटीएम मुख्यालय हिमांशु दास, लेखपाल गणेश कुमार, बीटीएम कर्माटांड़ विजय अन्य अधिकारी तथा किसान मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: जेएमएम केंद्रीय महासचिव ने नीतीश कुमार पर ली चुटकी, हेमंत सोरेन की रिमांड को बताया साजिश