रांची : झारखंड को शर्मशार करने वाली दुमका कांड पीड़िता स्पेनिश महिला टूरिस्ट ने रोंगटे खड़े कर देने वाला अपनी ‘हॉरर स्टोरी’ बताई. दर्ज एफआईआर में बताया है कि आरोपितों ने बारी-बारी से उसके साथ ढाई घंटे तक दरिंदगी की. सातों आरोपी उस रात (शुक्रवार) वारदात के दौरान लगातार लात-मुक्के बरसाते रहे. इतना ही नहीं पीड़ित विदेशी महिला ने बताया, ‘रेप के आरोपियों ने उसके पति के हाथों को बांध दिया और उसे पीटते रहे.’ महिला ने कहा, ‘मुझे लग रहा था कि आरोपी उस रात मेरी हत्या कर देंगे लेकिन भगवान की कृपा से अभी भी जिंदा हूं.’
पीडिता ने बताया है कि आरोपितों ने दुष्कर्म की घटना के बाद उनके पति की स्मार्टवॉच, डायमंड की अंगूठी, पर्स, ब्लूटूथ, स्पेन बैंक का क्रेडिट कार्ड, बांग्लादेशी सिक्के, 11 हजार भारतीय रुपये और 300 यूएस डालर लूट लिए.
बता दें कि इस कांड में संलिप्त सात आरोपियों में तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. चार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तलाश जारी है. दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि पुलिस पीडिता की मेडिकल जांच समेत आवश्यक कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को स्पेनिश दंपती के दुमका आने की कोई जानकारी नहीं थी.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा की ओर से डीजीपी को इस आशय का पत्र भेजे जाने से संबंधित जानकारी आयोग ने एक्स पर भी पोस्ट की है.
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए पीडित महिला और उसके पति को कानूनी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. दोनों की सुरक्षा की झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष और हाई कोर्ट के जस्टिस एसएन प्रसाद निगरानी कर रहे हैं. कानूनी प्रविधानों के तहत पीडि़त को अधिकतम 10 लाख रुपये तक का मुआवजा, बेहतर इलाज और सभी कानूनी सुविधाएं प्रदान की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Big Breaking : विदेश से भारत भ्रमण पर आयी स्पेन की महिला से गैंगरेप, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
इसे भी पढ़ें: ED के आठवें समन का जवाब देने को तैयार हुए सीएम केजरीवाल, शर्ते बताई
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.