Motihari : बिहार के मोतिहारी और गोपालगंज जिलों में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की गई है. बीते 24 घंटे में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, जो अब बिहार पुलिस के लिए एक कड़ा संदेश बन गया है.
मोतिहारी जिले के SP स्वर्ण प्रभात ने एक दरोगा को सस्पेंड किया है. यह कार्रवाई NDPS (नशीली पदार्थों से संबंधित) मामले में की गई, जहां दरोगा ने वादी (शिकायतकर्ता) होने के बावजूद अदालत में अभियुक्त को पहचानने से इंकार कर दिया. यह मामला रामगढ़वा थाना के NDPS कांड 277/23 से जुड़ा हुआ था. दरोगा की लापरवाही के बाद SP ने बंजरिया थाना के थानेदार इंद्रजीत पासवान को भी सस्पेंड कर दिया. इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
गोपालगंज जिले में भी एक और मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं. राजेंद्र नगर सरकारी बस स्टैंड की जमीन के फर्जी तरीके से जमाबंदी करने के मामले में सीओ, सीआई, राजस्व कर्मचारी और नगर थानेदार मंटू कुमार को सस्पेंड कर दिया गया. SP अवधेश दीक्षित ने बताया कि जांच अधिकारी (IO) ने फर्जीवाड़े की जांच में लापरवाही बरती और आरोपियों को बचाने की कोशिश की. इस मामले में फरार बर्खास्त राजस्व कर्मचारी दिनेश मिश्र के घर पर पुलिस ने इश्तेहार भी चस्पा किया है.
इन घटनाओं से स्पष्ट है कि बिहार पुलिस अब लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, ताकि अपराधियों को सजा दिलाने में कोई कोताही न हो और आम जनता का विश्वास पुलिस व्यवस्था पर बना रहे.
Also Read : आर्मी लैंड घोटाले में नया मोड़, छवि रंजन ने दायर की नई याचिका
Also Read : सैफ पर हमले का पुलिस ने किया खुलासा, घर में घुसे थे दो संदेही
Also Read : लिट्टी बेचने वाले की इस हाल में मिली DE’AD बॉडी