East Champaran : SP स्वर्ण प्रभात ने पताही थाना में पोस्टेड एक रिश्वतखोर दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। इस दारोगा का नाम अखिलेश कुमार सिंह बताया गया। दारोगा अखिलेश कुमार सिंह का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में दारोगा एक महिला से केस में मदद करने के लिए दस हजार रुपए की मांग रहा था, जबकि महिला दारोगा के सामने गिड़गिड़ाते हुए महज पांच हजार रुपये होने की बात कह रही थी। वीडियो में दारोगा महिला से यह कहते सुने जा रहे हैं कि जो तय है, वही देना होगा। इसके बाद दारोगा अखिलेश कुमार सिंह महिला से पांच हजार रुपए ले लेते हैं। बाकी का तय रुपया लेकर आने की बात कहते हैं। इतना ही नहीं दारोगा वायरल वीडियो में यह भी कहते हैं कि तय पैसा में सब मेरा ही थोड़े है, इसमें इंस्पेक्टर साहब की रकम भी तय है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद SP स्वर्ण प्रभात ने पकड़ीदयाल DSP को जांच का आदेश दिया। जांच में पूरा वाकया सच पाये जाने के बाद तत्काल प्रभाव से रिश्वतखोर दारोगा को निलंबित कर दिया है। SP स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले की जांच DSP पकड़ीदयाल के द्वारा कराई गई है, जिसमें दारोगा अखिलेश सिंह के द्वारा पैसे लेने की पुष्टि हुई है। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। पताही थानेदार को दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि भष्ट्र व कत्तर्व्यहीन पुलिस कर्मियो पर कारवाई होना तय है।
Also Read : PM मोदी का नारी शक्ति को अनोखा सम्मान, महिलाओं के लिये करेंगे ये…
Also Read : India’s Got Latent शो बंद होने के बाद समय रैना ने शुरू किया STREET SINGING!
Also Read : खनन पट्टा रजिस्ट्री मामले में जिला अवर निबंधक पर बैठी जांच, होगी कार्रवाई