गिरिडीह: जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने कोयला तस्करों से वसूली करने के वजह से मंगलवार को कड़ा कदम उठाते हुए एक सब इंस्पेक्टर व दो हवलदार को निलंबित कर दिया है. तीनों पर गश्ती ड्यूटी के दौरान लापरवाही और कोयला तस्करों से पैसे लेने का आरोप है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों का तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बता दें कि पुलिस अवर निरीक्षक ब्रजकिशोर श्रीवास्तव, हवलदार अयाज खान, और हवलदार दुबराज पर एसपी के द्वारा कार्रवाई की गई है. साथ ही एक प्राइवेट चालक पर भी गाज गिरी है.
ये भी पढ़ें: एसबीआई ने इलेक्शन कमीशन को सौंपा इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश
ये भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मंजूर
ये भी पढ़ें: रेल प्रशासन ने धनबाद स्टेशन में चलाया जांच अभियान, पानी के बोतल, एक्सपायरी बेकरी प्रोडक्ट, कोल्ड्रिंक्स जब्त
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने लिया आदिवासी समाज के लिए 6 संकल्प, जाने राहुल गांधी ने क्या की घोषणा
ये भी पढ़ें: झिरी में गैस प्लांट का निगम के उप प्रशासक ने किया निरीक्षण, समय पर चालू करने का निर्देश