बोकारो: एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कर्तव्य हीनता के आरोप में महुआटांड थाना प्रभारी श्रीकांत कुमार को निलंबित किया है. बता दें कि बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक देर रात महुआटांड थाना के औचक निरीक्षण में निकले थे. इस दौरान थाने से गायब पाए गए थाना प्रभारी श्रीकांत कुमार. एसपी प्रियदर्शी आलोक ने जानकारी देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी थाने से गायब थे. पता करने पर पता लगा कि थाना प्रभारी जिले से बाहर थे.
दरअसल महुआटांड थाना बोकारो जिला के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पड़ता है. यह थाना क्षेत्र बोकारो एवं रामगढ़ जिला के सीमा क्षेत्र को भी जोड़ता है. इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधि बनी रहती है साथ ही कोयला का अवैध कारोबार भी जारी रहता है. इसी को देखते हुए जिले के एसपी प्रियदर्शी आलोक क्षेत्र में औचक निरीक्षण पर निकले थे. जिसमें उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी थाने में ही नहीं बल्कि जिले से भी बाहर थे इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है.
ये भी पढ़ें: सरकार से आस लगाये बैठे हैं राज्य के 14042 टेट सफल अभ्यर्थी, 3 माह से राजभवन के समक्ष दे रहे धरना