Bihar : पूर्वी चंपारण जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) स्वर्ण प्रभात ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने 105 पुलिस अधिकारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह कार्रवाई उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की गई है जिन्होंने अपने पूर्व थानों में कांड का प्रभार सही तरीके से नहीं सौंपा और दूसरे थानों में स्थानांतरण के बाद प्रभार नहीं दिया, जिससे अनुसंधान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.
SP ने कहा कि कई पुलिस अधिकारियों ने अपने स्थानांतरण के बावजूद अपने प्रभार को संबंधित अधिकारियों को नहीं सौंपा, जिससे जांच प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. इस कारण उन अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है और 24 घंटे के भीतर यदि प्रभार नहीं सौंपा जाता है तो इससे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा, जिले के 104 पुलिस अवर निरीक्षकों का स्थानांतरण दूसरे थानों, एलटीएफ, साइबर थाना या पुलिस केंद्र में हो गया था, लेकिन इन अधिकारियों के पास लंबित मामलों का अनुसंधान था. SP ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की है. इन अधिकारियों के पास कुल 990 लंबित मामले हैं, जिनकी जांच अब प्रभावित हो रही है.
उधर, मुजफ्फरपुर में एमवीआइ रंजन गुप्ता पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिलाधिकारी के निर्देश पर डीटीओ कुमार सतेंद्र यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने एमवीआइ पर लगे आरोपों को सही पाया और विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है. इसके अलावा, उसके कथित मुंशी सूरज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है और एडीटीओ राजू कुमार को इस मामले की जांच के लिए अधिकृत किया गया है.
Also Read : लातेहार में पुलिस और JJMP उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, राइफल बरामद
Also Read : बोकारो में पुलिस-नक्सली के साथ मुठभेड़, दो नक्सली ढेर व भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद
Also Read : रेलवे क्लेम घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, पटना, नालंदा समेत 3 शहरों में छापेमारी
Also Read : झारखंड के इस जिले में मिल रहा सबसे सस्ता LPG सिलेंडर, जानें आपके जिलों का रेट
Also Read : झारखंड में मौसम का बदलाव, इन जिलों में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी