लखनऊ: मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. सपा ने पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को सपा ने बदायूं सीट लोकसभा उम्मीदवार चुना है. वहीं पार्टी ने बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन को टिकट दिया है. कैराना से इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया गया है. बदायूं से दो बार सांसद रहें धर्मेंद्र यादव को सपा ने इस बार टिकट नहीं दी है. हालांकि चर्चा है कि पार्टी उन्हे कन्नौज या आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतार सकती है. वहीं कन्नौज या आजमगढ़ से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के भी लड़ने की चर्चा है.
बता दें कि धर्मेंद्र यादव को सपा ने कन्नौज और आजमगढ़ का प्रभारी बनाया है. बागपत से मनोज चौधरी और अमरोहा से महबूब अली व रामअवतार सैनी को प्रभारी बनाया गया है. वहीं वाराणसी सीट से सुरेन्द्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. अब तक समाजवादी पार्टी ने कुल 31 सीट में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 20, 2024
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पलटी बाजी, आप के कुलदीप कुमार को घोषित किया चंडीगढ़ का नया मेयर