संभल : यूपी के संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का मंगलवार को निधन हो गया. बता दें कि पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था. उन्हें शारीरिक कमजोरी और लूज मोशन के चलते मुरादाबाद के सिद्ध हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. डॉक्टरों ने उन्हें किडनी में इन्फेक्शन की समस्या बताई थी.
शफीकुर्रहमान का जन्म 11 जुलाई 1930 को हुआ था. उन्होंने चौधरी चरण सिंह के साथ राजनीति की शुरुआत की थी. वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी रहे. उन्हें देशभर में मुस्लिमों की आवाज बुलंद करने और ईमानदार छवि होने के लिए जाना जाता था. उन्होंने समाजवादी पार्टी के गठन के समय भी मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर काम किया था और वह सपा के फाउंडर मेंबर भी कहलाते थे.
इसे भी पढ़ें: लालू के करीबियों की बढ़ी मुश्किलें, आरा में RJD विधायक किरण देवी के ठिकाने पर ED का छापा