मऊ : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय ने बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री प्याज नहीं खाती हैं, इसलिए गरीबी नहीं दिख रही है. रातों रात 25 करोड़ जनता को गरीबी रेखा से बाहर कर दिया. 85 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाले कितना झूठ बोलेंगे. 45 सालों में बेरोजगारी का दर सबसे ऊपर है.
ज्ञानवापी के मामले पर राजीव राय ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन होना चाहिए. दरअसल, सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. यहां शहर के हिंदी भवन इलाके में राजीव राय ने उक्त बातें कहीं. राजीव राय को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का करीबी समझा जाता है और उन्हें 2012 में प्रदेश में सपा सरकार बनाने का मुख्य शिल्पकार समझा जाता है. राजीव राय कर्नाटक में कई शिक्षण संस्थान भी चलाते हैं. वह आरवीके ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस के चेयरमैन हैं.