बोकारो : नक्सलियों के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए बोकारो पुलिस एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और थानों का औचक निरीक्षण किया. वहीं पुलिस के अधिकारियों एवं थानेदारों को यह हिदायत दी है गई है कि नक्सली गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनकार रखें, ताकि नक्सल अपनी साख मजबूत कर न सके.

बोकारो पुलिस कप्तान ने CRPF कैंप से लेकर झूमरा कैंप, रहावन ओपी, दनीया पिकेट, जागेसर विहार थाना का औचक निरीक्षण करते हए दिशा निर्देश भी दिए. कहा कि नक्सल गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रखें है. बोकारो जिला कप्तान की मानें तो नक्सलियों के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए उनके द्वारा यह कदम उठाया गया है. बरहाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अध्यक्षता में पूरे देश से नक्सलियों को उखाड़ फेंकने के लिए दिल्ली में एक आम बैठक की गई. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड के डीजीपी शामिल हुए हैं. झारखंड राज्य से नक्सलियों को किस तरह उखाड़ फेंका जाय इसकी रूट मैप रणनीति तैयार की जा रही है, ताकि नक्सलियों के उत्पात को खत्म किया जा सके.

इसे भी पढ़ें: अफसरों ने कोकून खरीदारी में ही कर दिया खेल

Share.
Exit mobile version