बोकारो: पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के अध्यक्षता में जिला के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी कार्यालय में बैठक आयोजित किया गया. जिसमें आगामी पर्व रामनवमी, लोकसभा आम चुनाव व अपराध की समीक्षा की गई. रामनवमी को लेकर सभी थानों प्रभारी को जुलूस मार्गों का भौतिक निरीक्षण, संदिग्धों पर कारवाई, झंडा मिलन वाले स्थानों पर बल प्रतिनियुक्ति, CCTV कैमरा, ड्रोन, पानी, लाइट की व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया.
साथ ही चुनाव के लिए जिला में गठित विभिन्न कोषांग के पदाधिकारी को आवंटित कार्य की समीक्षा की गई. अपराध समीक्षा के आलोक में जिला में पिछले माह में घटित विभिन्न हत्या,महिला अपराध, लूट, चोरी, आदि कांडों की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी व अनुसंधान को गति देने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही जिला मे लंबित वारंट, कुर्की आदि का त्वरित गति से निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया. एसपी पूज्य प्रकाश ने सभी थानेदारों को निर्देशित किया है कि किसी भी हाल में पेंडिंग पड़े हुए मामले को तत्काल निष्पादित किया जाए.