पाकुड़: पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मंगलवार को विभिन्न थाना के प्रभारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. बैठक में एसपी ने थानेदारों, पुलिस निरीक्षकों सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को ईद और रामनवमी के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने का निर्देश दिया. साथ ही एसपी ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि रामनवमी के मौके पर चौक-चौराहों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. साथ ही पर्व के दौरान विषेश ध्यान देने को कहा. क्राइम मीटिंग में थाना प्रभारी व अधिकारियों को सीमा क्षेत्र में वाहनों की जांच करने, संध्या व रात्री गश्ती करने का निर्देश दिया. मौके पर जिले के महेशपुर, पाकुड़िया, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, आमडापड़ा, रद्धीपुर प्रखंड के थाना प्रभारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:BREAKING : चार दिनों तक ईडी पूछताछ करेगी मास्टरमाइंड सद्दाम से, खुलेंगे कई राज
ये भी पढ़ें:शांतिपूर्वक एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार, अफवाह फैलाने वालों पर रांची पुलिस की पैनी नजर
ये भी पढ़ें:रिम्स प्रबंधन ने HC को नहीं दी मशीनों की जानकारी, कल डायरेक्टर को हाजिर होने का निर्देश
ये भी पढ़ें:इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न होकर भगवान राम का अपमान किया: पीएम मोदी