गिरिडीह : पिपरवाटांड स्थित कार्यालय में पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नए पुलिस उपाधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशिक्षु उपाधीक्षक मौजूद थे. इस दौरान पुलिस कप्तान ने अपराध पर कैसे नियंत्रण किया जाए, विधि व्यवस्था बना रहें, अपराध पर नियंत्रण हो इसके बारे में जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य कर्तव्य लॉ एंड ऑर्डर बना के रखना और अपराध पर अंकुश लगाना है. इस दिशा में सभी को काम करना है. किसी भी सूरत पर अपराध को बढ़ने नहीं देना है. यदि कोई घटना घटती है तो उसे नियंत्रित करने और माहौल बिगाड़ने वालों को जल्द से जल्द पकड़ने की भी जानकारी दी. साथ ही जितने भी थाने में लंबित कांड है उसका उद्भेदन करते हुए उसमें शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. बैठक के दौरान अगामी सरस्वती पूजा को लेकर भी चर्चा की गई. पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर एसपी ने पुलिस अधिकारियो को कई दिशा निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें: पलामू पाईपलाईन सिंचाई योजना का शिलान्यास, सीएम बोले- 456 करोड़ 62 लाख होंगे खर्च

 

Share.
Exit mobile version