सिमडेगा: आज सिमडेगा एसपी कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई. एसपी सौरभ ने सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा बढ़ाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बता दें कि दुर्गा पूजा और अन्य त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के निर्देश दिए गए. एसपी ने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और लगातार गश्त करने का आदेश दिया.इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहों पर नजर रखने और किसी भी अशांति की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. एसपी ने जनता से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और गड़बड़ पाए जाने पर तुरंत स्थानीय थाने को सूचित करें. बता दें कि क्राइम मीटिंग में सभी थानों के केस की स्थिति की समीक्षा की गई. सभी थाना प्रभारियों को समय पर केस निपटाने का निर्देश दिया गया.
विधानसभा चुनाव पर ध्यान
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा की गई. एसपी ने राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.